सीएम धामी के विजन को साकार कर रहे एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, नशा तस्करों की कमर तोड़ी, 5 महीने में 18 करोड़ का नशा पकड़ा

हरिद्वार। ब्यूरो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के विजन को साकार करने के लिए हरिद्वार पुलिस जी जान से लगे हुई है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस नशा तस्करों को जेल भेजने का काम कर रही है। 5 महीने में करीब 18 करोड रुपये का नशा पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें 650 से अधिक मुकदमे दर्ज किए हैं और 699 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


समाज को सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस को हमेशा से ही अनेक मोर्चों पर एक साथ काम करना पड़ता है। 15 सितंबर 2023 को आईपीएस प्रमेन्द्र डोबाल ने एसएसपी हरिद्वार का पदभार संभाला। इसके बाद हरिद्वार पुलिस को जनपद में घटित विभिन्न हत्या, लूट, चोरी आदि प्रकरणों के साथ-साथ विभिन्न अफवाहों का भी सामना करना पड़ा, जहां थोड़ी सी लापरवाही परिस्थिति को विकट बना सकती थी, लेकिन प्रमेन्द्र डोबाल के समझदार और अनुभवी नेतृत्व के दम पर हरिद्वार पुलिस ने हर मुश्किलों से पार पाने में कामयाबी हासिल की। इन सभी मोर्चों पर अपनी कार्यकुशलता का प्रमाण देते हुए हरिद्वार पुलिस ने हर मोर्चे पर पूरी शिद्दत के साथ मेहनत की और पॉजिटिव रिजल्ट सामने लाते हुए आपराधिक तत्वों को दिए गए हर चैलेंज को एक्सेप्ट भी किया और उन्हे सलाखों के पीछे भी भेजा।
नसों में घुलकर समाज की सबसे बड़ी बुराई और अपराधों की जननी बने नशे से समाज को दूर करने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने विभिन्न स्तरों काम किया। मुख्यमंत्री के‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत जनता के सहयोग से नशा तस्करी रोकने के लिए चौपाल का आयोजन किया। नशा तस्करों की गिरफ्तारी के साथ साथ नशे में डूबे युवाओं को काउंसलिंग के माध्यम से नशे से दूर ले जाने के लिए लगातार प्रयास जारी है।

एसएसपी बनने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई
शराब से संबंधित मुकदमे
कुल मुकदमें पंजीकृत- 351
कुल गिरफ्तार अभियुक्त- 366
बरामद अंग्रेजी शराब- 451बोतलें
बरामद देशी शराब- 2820 बोतलें
कच्ची शराब- 1239 लीटर

एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे
कुल मुकदमें पंजीकृत-103
कुल गिरफ्तार अभियुक्त-137
बरामद स्मैक- 2.239 किलोग्राम
कीमत- 15559000 रुपये
बरामद चरस-13.64 किलोग्राम
कीमत- 1364000 रुपये
बरामद गांजा- 50.82 किलोग्राम
कीमत- 762300 रुपये
बरामद नशीले कैप्सूल- 10500
कीमत- 105500 रुपये
बरामद इंजेक्शन-700
कीमत- 35000 रुपये
बरामद नशीली गोलियां-12,300
कीमत- 61500 रुपये

अवैध अस्लाह बरामदगी
दर्ज मुकदमें- 187
कुल गिरफ्तार अभियुक्त- 196
बरामद तमंचा-53
बरामद कारतूस- 204
पिस्टल- 1
एसबीबीएल -01
डीबीबीएल- 01
चाकू -177

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *