हरिद्वार।
महाभारत काल में खानपुर में बने जटा शिवशंकर मंदिर कैंपस में पांडव बंधुओं ने जिस कुंए को अपने हाथों से बनायाथा, उस कुएं का जीर्णोद्धार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कराते हुए आमजन का दिल जीत लिया। भक्तिभाव की मिसाल पेश करते हुए एसएसपी ने अपनी देखरेख में कुंए का कायाकल्प करने का अपना संकल्प पूरा किया, जिसे लेकर क्षेत्रवासी भी उनकी उनकी शान में कसीदें गढ़ रहे है।
चंद दिन पूर्व देहात के दौरे पर पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल प्राचीन जटा शिवशंकर मंदिर पहंचे थे। एसएसपी ने मंदिर में दर्शन के दौरान जब इतिहास जाना था, तब पुजारी ने उन्हें जानकारी दी थी कि कैंपस में बने कुंए को पांडव बंधुओं ने खुद बनाया था। यह बात सुनकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह जब कुंए पर पहुंचे, तब कुंए की हालत देखकर उनसे रहा न गया।
उन्होंने एसओ पथरी रविंद्र सिंह को कुंए के जीर्णोद्धार के लिए निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस फोर्स कुंए की तस्वीर बदलने में जुट गई। एसएसपी भी रोजाना की अपडेट लेते रहे।
शिवरात्रि से पूर्व कुंए का पूरी तरह से कार्यालय कर दिया गया, जिसे देखने के लिए गांववासी भी दिन भर उमड़ते रहे।