पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट एकता मॉल के लिए मिले 136 करोड़, आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कब शुरू होगा काम, जाने पूरी खबर

हरिद्वार, ब्यूरो
हरिद्वार में बन रहे प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट एकता मॉल के लिए केंद्र सरकार की ओर से 136 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए है। मॉल को बनाने की जिम्मेदार हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह को दी गई है। मॉल का काम आचार संहिता के बाद ही शुरू हो पाएगा। 164 करोड़ रुपये में पूरा मॉल बनना है, इसमें राज्य सरकार की ओर से 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। संभावित मई में केंद्रीय मंत्री और राज्य के सीएम इसकी आधारशिला रख सकते है।

आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि ज्वालापुर बहादराबाद के बीच हाईवे के किनारे इसे नगर निगम की जमीन पर बनाया जा रहा है। जमीन ट्रांसफर भी हो गई है, जहां मॉल बनाया जाएगा। इससे पहले एकता मॉल गुजरात बनाया गया है, इसके बाद हरिद्वार में इसे बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि इस मॉल में पर्यटक एक छत के नीचे अलग-अलग राज्यों से संबंधित हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे। मॉल में सभी राज्यों की संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी। इसके लिए सभी राज्यों की एक-एक दुकानें भी दी जा रही है।
ओपन सिनेमा
हरिद्वार में पहली बार ओपन सिनेमा बनने जा रहा है। ताकि लघु नाटिका भी इसमें देखी जा सके। इसके अलावा दो ऑडिटोरियम भी बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *