पुलिस करती रही क्राइम बैठक की तैयारी, नगदी लूट ले गए नकाबपोश बदमाश

दो लाख की नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हुए बदमाश
सिडकुल क्षेत्र में रिकवरी कर लौट रहा था कर्मचारी
हरिद्वार,
सिडकुल पुलिस शुक्रवार को होने वाली क्राइम बैठक की तैयारी में जुटी रही, इधर नकाबपोश तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दो लाख की नकदी लूट ली। नोटों से भरा बैग लेकर दोनों बदमाश फरार हो गए। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। देर रात तक आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

गुरुवार को राहुल धीमान सिडकुल क्षेत्र के हजाराग्रंट गांव में रिकवरी के लिए गया था। लोगों से किस्त के रूप में मिलने वाले पैसे लेकर वह मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था। बताया गया कि हजाराग्रंट व आसफनगर गांव के बीच सुनसान रास्ते पर पहुंचते ही पीछे से एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश आए। घूंसा मारते हुए उसे नीचे गिरा दिया और कमर पर टंगा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर एक ने तमंचा तान दिया और फिर बैग छीना। मालूम हो कि धनौरी क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी का कार्यालय है। क्षेत्र का रहने वाला राहुल धीमान कंपनी में पैसे कलेक्शन करने का कार्य करता है।
राहुल ने बताया कि मोबाइल फोन हाथ में देखते ही उसे भी छीना और गाड़ी की चाबी भी ले ली। दोनों को खेत में फेंककर आरोपी आसफनगर की तरफ वाले रास्ते से होकर फरार हो गए। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *