हरिद्वार। एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ज्वालापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। गृह कलेश के कारण आत्महत्या की बात सामने आई है।
मोहल्ला कड़च्छ में अनुज 28 वर्ष पुत्र छविनाथ निवासी चक काहनू जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश किराए के मकान अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रहता था। बुधवार को दिन में उसकी पत्नी से कहासुनी हुई। झगड़ा होने के बाद उसने खुद को अंदर कमरे में बंद कर लिया। दरवाजा न खोलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
जिस पर रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
दरवाजा तोड़ने पर अनुज का शव पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया कि पति पत्नी के बीच गृहक्लेश हुआ था। संभवतः इसी के चलते आत्महत्या की है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0000000