हरिद्वार।
प्रदेश बनने के बाद हरिद्वार में कई बड़े-बड़े आईएएस डीएम रहे, लेकिन जो काम वर्तमान डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया है, वह काम कोई भी आईएएस पिछले 24 साल में नहीं कर पाया है।
जिले को सुंदर बनाने के लिए पहचान रखने वाले धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस बार कनखल की छोटी नहर की सफाई के आदेश दिए है। इस नहर की पिछले 24 सालों से सफाई नहीं हुई थी, जिस कारण विद्या विहार, पंजाब सिंह क्षेत्र समेत अन्य जगह जलभराव होता है, हर साल मानसून की बारिश में नहर के आसपास के क्षेत्रों में पानी भरता है, क्योंकि तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए है और नहर में मलबा अधिक जमा हो गया है। जिस कारण पानी नहर से बाहर आता है और लोगों के घरों तक पहुंचता है।
शनिवार को जिलाधिकारी ने नहर की साफ-सफाई करने के आदेश दिए है, जिसके बाद क्षेत्र को लगभग जलभराव से मुक्ति मिल जाएगी। डीएम के इस आदेश ने क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया है। इधर जिलाधिकारी के आदेश के बाद क्षेत्र के भीमसेन रावत, निशा भाटिया और दीपा भाटिया ने उनका आभार जताया है।