हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं प्रॉपर्टी डीलर को कॉलोनी को सील कराने की धमकी देते हुए अवैध रूप से धन की मांग करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पैसे न देने पर एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई। पुलिस ने भैरव सेना के संस्थापक अध्यक्ष के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, अमित कुमार निवासी नूरपुर पंजनहेडी कनखल ने शिकायत दी। बताया कि वह भाजपा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष हैं और ग्रामीण क्षेत्र में प्रॉपर्टी का पिछले 15 साल से कारोबार करते आ रहे हैं। खुद को भैरव सेना का संस्थापक बताने वाले मोहित चौहान कॉलोनी अवैध बताते हुए पैसों की मांग कर रहा था। पैसे न देने पर उसने एचआरडीए में कई बार शिकायत की। जिस पर कॉलोनी को सीज कर दिया गया था। कॉलोनी को सील से मुक्त कराने के लिए विभाग में नियनुसार आवेदन किया गया है।
आरोप लगाया कि अब फिर से दबाव बनाते हुए कॉलोनी को सील से मुक्त कराने की एवज में उसे पैसे दिए जाएं। आरोप है कि दोबारा पैसे न देने पर संगठन के साथ धरने पर बैठने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी मोहित चौहान निवासी जेबीजी कॉलोनी ग्राम जमालपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।