हरिद्वार।
अवैध खनन की शिकायत मिलते ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश 12 खनन माफियाओं के खिलाफ पथरी पुलिस में केस दर्ज कराया गया है। इन खनन माफियाओं ने अवैध खनने से सिंचाई विभाग के बंधे क्षतिग्रस्त कर दिया था। मातृसदन की ओर इस पर शिकायत दी गई थी, जिस पर जिलाधिकारी गर्ब्याल के आदेश पर एसडीएम ने निरीक्षण किया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। डीएम बोले अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कितना हुआ खनन पता किया जा रहा है
आरोपियों ने कितना खनन किया है, इसकी पैमाइश की जा रही है। अब जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है, इससे पहले आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सुबूत जुटाए जा रहे है।
इन पर हुआ केस
कुवर सिंह, कालू कुंडी, प्रदीप कुंडी, ललित, शेखर, नरेंद्र, मोनू कुंडी, विशाल, आकाश कुंडी, गुरमीत कुंडी, अर्जुन कुंडी, हरप्रीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।