डीजे से एग्जाम तैयारी में पड़ रहा था खलल, बच्चों ने एसएसपी को बोला थैंक्यू अंकल, जानें क्या है मामला

हरिद्वार।

डीजे के कारण रात को परीक्षा की तैयारियों में पड़ रहे खलल को दूर करने का काम एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस कर रही है। रात के समय पढ़ाई करने में बच्चों को डीजे की आवाज से परेशानियां हो रही थी। जिस कारण बच्चे पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे थे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के एक्स में आने के बाद डीजे को रात में बंद कराया जा रहा है। बाद पढ़ाई करने वाले बच्चे बिल्कुल खुश है, और उन्होंने एसएसपी को थैंक्यू बोला है। यहां तक की डीजे को बंद कराने पहुंच रहे पुलिसकर्मियों को भी बधाई दी जा रही है। एसएसपी डोबाल अपने वादे पर खरे उतर रहे है।

रात दस बजे के बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का जोरदार एक्शन में है। डीजे संचालकों पर हरिद्वार पुलिस की सख्त कार्रवाई की जा रहीहै। मंगलौर में चार डीजे को जब्त किया है। जिसमें पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए दस दह हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा पथरी, शहर कोतवाली, कनखल में अन्य जगह भी कार्रवाई की गई।
एसएसपी ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि अच्छे भविष्य के लिए बच्चों को अभी से अच्छा माहौल बना कर देना होगा, जो भी डीजे संचालक नियम के विरुद्ध चलेगा छोड़ेंगे नहीं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संदेश जारी कर देर रात डीजे बजाने वालों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी थी।

इसके खिलाफ हुई कार्रवाई

  • सावन कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी मलकपुर माजरा थाना रुड़की हरिद्वार- (वेंकट हाल रंगोली)
  • विरेन पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम देवला थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 (वेंकट हॉल हवेली मंगलौर)
  • अजय पुत्र अशोक निवासी भगतोवाली थाना झबरेडा हरिद्वार ( होटल गोदावरी मंगलौर)
  • रवि धीमान पुत्र अनिल कुमार धीमान निवासी 398 अम्बरतालाब थाना गंगनहर हरिद्वार (होटल सैलिब्रेशन मंगलौर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *