हरिद्वार।
धर्मनगरी में चोरों के हौसले इस तरह बुलंद है कि अब वह दिनदहाड़े चोरी कर रहे है। कनखल में दिनदहाड़े कैसे युवक ने स्कूटी चोरी कर ली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वायरल होने के बाद पुलिस चोरी करने वाले युवक को पहचान नहीं पा रही है।
मामला हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र देव विहार कॉलोनी राजा गार्डन के पास का है जहां से आज सुबह 9 बजे ही काले रंग की स्कूटी नंबर UK 08 AT 4991 लेकर एक युवक हुआ फरार हो गया पूरी घटना सीसीटीवी ने कैद हो गई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक बेवकूफ होकर स्कूटी को पहले तो पैदल थोड़ी दूर लेकर जाता है और उसके बाद उसे स्कूटी को स्टार्ट कर कर वहां से फरार हो जाता है। जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है, जल्दी युवक को पकड़ लिया जाएगा।