हरिद्वार में स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध: डीएम गर्ब्याल

हरिद्वार।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने जिला कार्यालय सभागार पहुॅचकर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता से भयरहित माहौल में सम्पन्न कराने हेतु चल रही प्रारम्भिक तैयारियों की समीक्षा। पुरूषोत्तम ने समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्वीप कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाते हुए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में 82.89 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य पूरा किया जाए। जन-जागरूकता हेतु सोशल मीडिया व्यापक प्रचार-प्रसार का विशेष माध्यम है, इस माध्यम का भी अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विगत चुनावों में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हीकरण करते हुए उन क्षेत्रों में विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाये। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बताया कि आगमी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवम भयरहित माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा–निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एवम नोडल अधिकारी स्वीप प्रतीक जैन अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, सीडीओ प्रतीक जैन, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *